ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाबिना अग्निशमन यंत्रों के सड़कों पर दौड़ रहीं रोडवेज बसें

बिना अग्निशमन यंत्रों के सड़कों पर दौड़ रहीं रोडवेज बसें

रोडवेज बसों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए फायर एस्टेंगुशर लगाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बस चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बहुत से बसें बिना अग्निशमन यंत्र लगे ही सड़कों पर...

रोडवेज बसों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए फायर एस्टेंगुशर लगाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बस चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बहुत से बसें बिना अग्निशमन यंत्र लगे ही सड़कों पर...
1/ 2रोडवेज बसों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए फायर एस्टेंगुशर लगाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बस चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बहुत से बसें बिना अग्निशमन यंत्र लगे ही सड़कों पर...
रोडवेज बसों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए फायर एस्टेंगुशर लगाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बस चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बहुत से बसें बिना अग्निशमन यंत्र लगे ही सड़कों पर...
2/ 2रोडवेज बसों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए फायर एस्टेंगुशर लगाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बस चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बहुत से बसें बिना अग्निशमन यंत्र लगे ही सड़कों पर...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 03 May 2019 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज बसों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए फायर एस्टेंगुशर लगाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बस चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बहुत से बसें बिना अग्निशमन यंत्र लगे ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। ऐसे में अगर आगजनी की घटना हुई तो उससे कैसे निपटा जाएगा। जबकि गर्मी के मौसम में वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

गजरौला से रोजाना हजारों की संख्या में रोडवेज बसें होकर गुजरती हैं। जिनमें मुरादाबाद, अमरोहा, पीलीभीत, बरेली, बदायूं डिपो के अलावा विभिन्न शहरों व राज्यों की बसें शामिल हैं। इतना ही नहीं यहां से विभिन्न शहरों के अलावा राज्यों के लिए भी रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध हैं। गर्मी में वाहनों में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन रोडवेज बस के चालक इन घटनाओं से अंजाम हैं। यही कारण है कि उन्होंने बस में अग्निशमन यंत्र नहीं लगा रखे हैं। जबकि प्रत्येक बस में अग्निशमन यंत्र लगे होने के आदेश जारी हैं। चालक आदेशों की अवहेलना करते हुए मनमाने तरीके से बसों का संचालन कर रहे हैं। जितने दोषी इसमें बस के चालक हैं, उतने ही दोषी कंडक्टर भी हैं। परिवहन विभाग भी इसके प्रति गंभीर नहीं है।

कई बसों में तो नहीं लगे फर्स्ट एड बाक्स

गजरौला। अग्निशमन यंत्र लगे होने की तो दूर की बात है, कई बसों में तो फर्स्ट एड बाक्स भी नहीं लगे हैं। जबकि प्रत्येक बस में फर्स्ट एड बाक्स लगे होने चाहिए। शुक्रवार को गजरौला रोडवेज बस अड्डे के इंचार्ज ने मुरादाबाद से दिल्ली जा रही कोशांबी डिपो चेक की तो न तो उसमें फर्स्ट एड बाक्स लगा था और न ही अग्निशमन यंत्र।

रोडवेज बसें चेक की जाएंगी। जिन बसों में अग्निशमन यंत्र व फर्स्ट एड बाक्स नहीं लगा होगा। उनकी रिपोर्ट बनाकर अपने विभागीय कार्यालय को भेजी जाएगी।

मगनवीर सिंह, इंचार्ज, रोडवेज बस अड्डा गजरौला

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें