ओवरस्पीड में 45, बिना सीट बेल्ट 20 के चालान काटे
Amroha News - अमरोहा। सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को एआरटीओ प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर ओवरस्पीड से दौड़ते वाहनों के खिलाफ अभियान चलाय
सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को एआरटीओ प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर ओवरस्पीड से दौड़ते वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ओवरस्पीड से दौड़ रहे 45 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने में भी 20 वाहनों के चालान काटे गए। एआरटीओ ने बताया कि यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। एआरटीओ ने इससे पहले आरआई हरिओम के साथ मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों में सिम्युलेटर के फंक्शन, लेक्चर रूम और मोटर पार्ट्स की जानकारी देने वाले कक्ष चेक कर इंस्ट्रक्टर से जानकारी भी ली गई। एआरटीओ ने बताया कि जिले में करीब 15 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल थे। प्रदेश सरकार की नई एसओपी के बाद अब केवल तीन मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालित हैं। सभी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं चेक की गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।