ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामंडलीय भारोत्तोलन प्रतियागिता में ऋषभ प्रथम

मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियागिता में ऋषभ प्रथम

जनता इंटर कालेज मूंढाखेड़ा में माध्यमिक विद्यालय स्तरीय मंडल भारोत्तलन प्रतियोगिता आयोजित हुई। शुभारंभ डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने किया। जूनियर वर्ग के 61 किलोग्राम भार वर्ग में जनता इंटर कालेज...

मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियागिता में ऋषभ प्रथम
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 01 Nov 2019 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

जनता इंटर कालेज मूंढाखेड़ा में माध्यमिक विद्यालय स्तरीय मंडल भारोत्तलन प्रतियोगिता आयोजित हुई। शुभारंभ डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने किया। जूनियर वर्ग के 61 किलोग्राम भार वर्ग में जनता इंटर कालेज मूंढाखेड़ा के छात्र ऋषभ कुमार 192 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान पर रहे।

67 किलोग्राम भार वर्ग में कालेज के विजय चौहान ने 155 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी भार वर्ग में मुरादाबाद के गौरव विश्नोई द्वितीय स्थान पर रहे। 81 किलोग्राम भार वर्ग में बिजनौर के कनिष्क दहिया 230 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम रहे। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 55 किलोग्राम भार वर्ग में सम्भल के आरिफ प्रथम, मुरादाबाद के सुमित द्वितीय स्थान पर रहे। 67 किलोग्राम भार वर्ग में मूंढाखेड़ा इंटर कालेज के यश ने 218 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 73 किलोग्राम भारवर्ग में कालेज के आकाश शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। 81 किलोग्राम भार वर्ग कालेज के पंकज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 89 किलोग्राम भार वर्ग में कालेज के मानिक प्रथम और बिजनौर के प्रतीक द्वितीय स्थान पर रहे। 96 किलोग्राम भारवर्ग में मुरादाबाद के पुलकित कश्यप और 102 किलोग्राम भार वर्ग में मूंढाखेड़ा के प्रियांकुल प्रथम रहे। 109 किलोग्राम भार वर्ग में पुष्पेंद्र और मोहित तोमर प्रथम रहे। बालिकाओं के जूनियर वर्ग में 40 किलोग्राम भार वर्ग में कालेज की मनखुश और 49 किलोग्राम भार वर्ग में अफसाना प्रथम स्थान पर रहीं। 55 किलोग्राम भार वर्ग में मुरादाबाद की तान्या कश्यप प्रथम रहीं। 71 किलोग्राम भार वर्ग में शानू ने बाजी मार ली। वहीं सीनियर वर्ग में मुरादाबाद की दीपा सैनी प्रथम रहीं। 87 किलोग्राम भार वर्ग में मुरादाबाद की मेघाचंद ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य तेज सिंह, मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी जीवन सिंह, मोहित चौधरी, करन सिंह, चंद्र मणि शर्मा, दीपक त्यागी, दीपक चौधरी, सर्वेश सिंह, योगराज सिंह, प्रदीप चौहान, तेजवीर सिंह, नेमपाल सिंह, रामपाल सिंह, योजेश कुमार, नरेश सिंह, अभिषेक शर्मा रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें