पीपल के पेड़ पर चढ़ा अजगर, देखने जुटी भीड़
Amroha News - हसनपुर, रहरा। रहरा थाना क्षेत्र के सिरसा कलां गांव के नजदीक जंगल में गंगा तट बंध किनारे पीपल के पेड़ पर करीब दस फीट लंबा अजगर चढ़ गया। किसानों ने गा

रहरा थाना क्षेत्र के सिरसा कलां गांव के नजदीक जंगल में गंगा तट बंध किनारे पीपल के पेड़ पर करीब दस फीट लंबा अजगर चढ़ गया। किसानों ने गांव में खबर कर दी। तमाम लोग मौके पर जुट गए। वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह किसान खेत पर काम करने जा रहे थे। इस दौरान पीपल के पेड़ पर अजगर दिखाई दिया। ग्रामीण ठिठक गए। गांव में खबर लगते ही बच्चे, महिला व युवा मौके पर पहुंच गए। किसानों ने पेड़ से अजगर को उतारने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए तो वन विभाग के अफसरों को खबर कर दी। विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी देर की मशक्कत के बाद अजगर को उतारा। बाद में वन विभाग के जंगल में छोड़ दिया गया। मौके पर काफी देर तक कौतूहल रहा। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि शिकार की तलाश में अजगर पीपल के पेड़ पर चढ़ गया था। कर्मचारियों ने सुरक्षित तरीके से उतारने के बाद वन विभाग के जंगल में रेस्क्यू कर दिया है। दो माह के भीतर टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया यह सातवां अजगर बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।