Repair Work Begins on Sunken Approach Road at Chakanwala Bridge in Khadar Area चकनवाला पुल की धंसी एप्रोच सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRepair Work Begins on Sunken Approach Road at Chakanwala Bridge in Khadar Area

चकनवाला पुल की धंसी एप्रोच सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू

Amroha News - खादर क्षेत्र के चकनवाला पुल की धंसी एप्रोच सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। बारिश के कारण सड़क धंस गई थी, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया था। पुल का निर्माण विधायक राजीव तरारा के प्रयासों से हुआ है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 7 Sep 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
चकनवाला पुल की धंसी एप्रोच सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू

खादर क्षेत्र के चकनवाला पुल की धंसी एप्रोच सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। बारिश ज्यादा होने पर पानी भरने की वजह से एप्रोच सड़क धंस गई थी। जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया था। खादर क्षेत्र के गांवों में जाने के लिए रामगंगा पोषक नहर पर करीब दो वर्ष पहले पक्के पुल का निर्माण क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा के प्रयासों से कराया गया है। अभी तक पुल का शुभारंभ नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुल का शुभारंभ करेंगे। पुल बनकर तैयार हो गया है।

यहां तक कि लोगों ने पुल पर आवाजाही भी शुरू कर दी है। यह पुल करीब एक करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की गाजियाबाद इकाई द्वारा बनवाया गया है। एप्रोच सड़क का ठेका एमएस मसूद ठेकेदार की कंपनी को दिया गया था। एप्रोच सड़क बारिश के सामने रुक नहीं पा रही है। बीते दो माह में एप्रोच सड़क दो बार धंस चुकी है। इससे पहले भी एक बार एप्रोच सड़क धंस गई थी। शुक्रवार को सड़क धंसने पर लोगों ने आवाजाही कम कर दी है। शनिवार को एप्रोच सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। यह पुल दारानगर, चकनवाला, शीशोवाली, ढाकोवाली, मंदिर वाली भुड्डी, रमपुरा, सुल्तानपुर, लंगड़े वालों मुडी, टीकोवाली, लाला वाली, मीरापुर आदि गांवों को जोड़ता है। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि एप्रोच सड़क की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।