ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाराम ने ताड़का और सुबाहु के आतंक से दिलाई मुक्ति

राम ने ताड़का और सुबाहु के आतंक से दिलाई मुक्ति

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से कराए जा रहे आदर्श रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन मर्यादा कला मंच के कलाकारों ने ताड़का, सुबाहु और मारीच के वध का जीवंत अभिनय किया। भारी संख्या में रामलीला देखने आए...

राम ने ताड़का और सुबाहु के आतंक से दिलाई मुक्ति
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 30 Sep 2019 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से कराए जा रहे आदर्श रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन मर्यादा कला मंच के कलाकारों ने ताड़का, सुबाहु और मारीच के वध का जीवंत अभिनय किया। भारी संख्या में रामलीला देखने आए दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।

ताड़का वध की कथा के अनुसार रावण के अत्याचारों से दुखी होकर पृथ्वी ने भगवान विष्णु के पास जाकर अपनी व्यथा सुनाई। भगवान विष्णु राजा दशरथ के पुत्र के रूप में जन्म लेकर गुरु विश्वामित्र की सहायता से ताड़का, सुबाहु और मारीच का वध करते हैं। इस तरह ऋषि-मुनियों सहित प्रजा को राक्षसों के आतंक से मुक्ति मिल जाती है। दूसरे दिन भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाहर से आए कलाकारों का अभिनय देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष विशाल गोयल, शार्दुल अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, गौरव गोयल, हरिओम अग्रवाल, संजीव सैनी, प्रेम रघुवंशी, अंश अग्रवाल, अंकुर सक्सेना, अमित रस्तोगी, संजीव गोयल, राहुल कुशवाह, रवि कुशवाह आदि मौजूद रहे। उधर, जोया कस्बे में इकौंदा रोड पर चल रही रामलीला के तीसरे दिन ताड़का वध, विश्वामित्र यज्ञ और अहिल्या उद्धार की कथा का सफल मंचन किया गया। मारीच ओर सुबाहु से परेशान होकर विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा के लिये राम लक्ष्मण को लेकर आते हंै। दोनों भाई ताड़क वन में ताड़का नामकी राक्षासी का भी वध करते हंै। इस प्रकार राक्षसों के आतंक से मुक्ति मिलने के बाद विश्वामित्र निर्विध्न यज्ञ संपन्न करते हैं। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष मयंक कुमार मोनू, सरदार सुरेंद्र सिंह, अनिल त्यागी, अंकित गुप्ता, राजू टांक, नरेश सैनी, विकाश रूहेला, सरदार परमजीत सिंह उर्फ़ जीतू, साहिल कुमार उर्फ़ सोनू आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें