ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली

नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज, चिरंजीलाल कालेज ऑफ एजूकेशन डगरौली व हाकमपुर के एसएलजे डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का...

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 26 Nov 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज, चिरंजीलाल कालेज ऑफ एजूकेशन डगरौली व हाकमपुर के एसएलजे डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से वोट बनवाने की अपील की गई।

डगरौली में रैली का उद्घाटन निदेशक पुनीत अग्रवाल ने किया। युवाओं को बताया कि जिनकी उम्र पहली जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वो अपने स्थानीय विद्यालय में जाकर बीएलओ से संपर्क कर वोट बनवा सकते हैं। आनलाइन भी अपने स्मार्टफोन, लेपटॉप या जनसेवा केंद्र पर जाकर मतदाता फार्म भरकर वोट बनवा सकते हैं। यह सुविधा जिला निर्वाचन कार्यालय पर भी उपलब्ध है। इस अवसर पर राजकुमार, काविंद्र सिंह, लवी, नोमित, स्वाति, अमित, रेखा, राखी, रोशनी, सलोनी, काजल, इमराना, मीनाक्षी, पिंकी व गीता आदि मौजूद रहे। हाकमपुर के एसएलजे डिग्री कालेज से प्रबंधक संजय भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। मनोज शर्मा, निरंजन सिंह, मनोज कुमार, गौतम कुमार, सतीश सिंह, अमित कुमार, महक सिंह, मदन सिंह, मिस्बा, अंजू, समीक्षा त्यागी आदि मौजूद रहे। श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज के छात्र-छात्रा विद्यालय से रैली निकालते हुए आंबेडकर पार्क पर पहुंचे। वोट बनवाने की अपील की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें