ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाकैलसा में जाम के चलते नहीं बंद हो पाया फाटक

कैलसा में जाम के चलते नहीं बंद हो पाया फाटक

कैलसा में जाम के चलते रेलवे फाटक बंद नहीं हो पाया, जिससे ट्रेन को आउटर पर रोकना पड़ा, हालंाकि ट्रेन को रनथ्रू सिंगनल मिला हुआ...

कैलसा में जाम के चलते नहीं बंद हो पाया फाटक
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 02 Jul 2018 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कैलसा में जाम के चलते रेलवे फाटक बंद नहीं हो पाया, जिससे ट्रेन को आउटर पर रोकना पड़ा, हालंाकि ट्रेन को रनथ्रू सिंगनल मिला हुआ था। इससे किसी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। सोमवार को शाम के समय एक एक्सप्रेस ट्रेन को निकालने के लिए रनथ्रू सिंगनल दिया गया, लेकिन कैबिनमैन फाटक बंद नहीं कर सका।

क्योंकि उस समय फाटक पर वाहनों की लाइन लगी हुई थी। जिससे वाहन नहीं निकल सके। फाटक बंद न होने की वजह से ट्रेन को आउटर पर रोकना पड़ा। कई वाहन तो फाटक से निकलते भी रहे। इससे किसी प्रकार के हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। पिछले दिनों गलत नंबर की वजह से अमरोहा में रुकने वाली ट्रेन को रनथ्रू का सिंगनल दे दिया था। इस मामले में अमरोहा और कैलसा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर निलंबित हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें