ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाजनसंपर्क कर विधायक ने बांटे पत्रक, बताई पार्टी की नीतियां

जनसंपर्क कर विधायक ने बांटे पत्रक, बताई पार्टी की नीतियां

केंद्र सरकार का एक तथा प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर किए गए ऐतिहासिक कार्य पर परिवार महासंपर्क अभियान के अंतर्गत विधायक राजीव तरारा ने बछरायूं मंडल के तिगरी गांव के बूथ पर घर-घर जाकर संपर्क...

जनसंपर्क कर विधायक ने बांटे पत्रक, बताई पार्टी की नीतियां
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 14 Jun 2020 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार का एक तथा प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर किए गए ऐतिहासिक कार्य पर परिवार महासंपर्क अभियान के अंतर्गत विधायक राजीव तरारा ने बछरायूं मंडल के तिगरी गांव के बूथ पर घर-घर जाकर संपर्क किया। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही सरकार देश व प्रदेश की जनता के बारे में भी बहुत कुछ सोच रही है। यही वजह से कि लोगों को राहत देने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का पैकेज तैयार किया गया है। इस पैकेज में सभी वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। इसके बाद विधायक ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए गांव-गांव स्वदेशी साबुन और मास्क वितरित करने के लिए बछरायूं मंडल के अध्यक्ष को सौंपे। इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेंद्र औलख, मंडल अध्यक्ष शुभम शर्मा, सौरभ, मनोज, चंद्रपाल सिंह, अरुण रस्तोगी, अमित त्यागी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें