स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से ही बनेगा विकसित भारत
Amroha News - नोट : जनप्रतिनिधियों-अफसरों ने किया अमरोहा ट्रेड फेयर का शुभारंभ शीर्षक संबंधी समाचार का जोड़ : नोट : जनप्रतिनिधियों-अफसरों ने किया अमरोहा ट्रेड फेयर

सांसद कंवर सिंह तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संकल्प आत्मनिर्भर भारत को साकार करने के लिए स्वदेशी विचार नहीं एक अभियान के रूप में शुरू किया गया है। स्वदेशी विचारधारा से ही मेले में हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों के विपणन एवं दीपावली महापर्व पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी कर जीएसटी उत्सव का लाभ उठा सकते हैं। हर व्यक्ति अपने घर एक स्वदेशी सामान जरूर खरीद कर हमारे हस्तशिल्पि, कारीगरों को आर्थिक अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे और उनका प्रचार-प्रसार करेंगे तो देश आत्मनिर्भर से स्वावलंबन की और बढ़ेगा व 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा।
उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी मेले में प्रतिभाग करें और उत्पादों की खरीदारी करें। उन्होंने अमरोहा ट्रेड फेयर के भव्य आयोजन के लिए की डीएम और उनकी टीम की प्रशंसा की। मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने कहा कि स्वदेशी के सपने को साकार करने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत तभी विश्वगुरु और विकसित बनेगा जब हम अपने यहां के बनाए हुए उत्पादों का उपयोग करेंगे। उन्होंने दीपावली के अवसर पर सभी से स्वदेशी उत्पादों को खरीददारी करने का आह्वान करते हुए दूसरों को प्रेरित करने की बात कही। डीएम निधि गुप्ता ने कहा कि यह केवल एक व्यापारिक मेला नहीं, बल्कि अमरोहा की कला और संस्कृति की पहचान है, जो आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि यहां का प्रत्येक उत्पाद जिले की विशिष्ट पहचान को दर्शाता है। लोकल फॉर वोकल की भावना को इस मेले के माध्यम से और सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील करते हुए दीपावली पर स्वदेशी सामान खरीदने का आह्वान किया। कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य प्रत्येक जिले के उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना और उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




