काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर होंगे कार्यक्रम
अमरोहा। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर नौ अगस्त को शहीद स्मारक, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों के तट पर कार्यक्रम होंगे। जिला प्रशासन के...
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर नौ अगस्त को शहीद स्मारक, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों के तट पर कार्यक्रम होंगे। जिला प्रशासन के मुताबिक शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों संग पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। शैक्षिक संस्थानों में स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, स्थानों एवं आजादी के ज्ञात व अज्ञात नायकों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी होगी। चित्रकला, पेटिंग, सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता भी होंगी। स्कूली छात्र-छात्रा प्रभात फेरी निकालेंगे। सात और आठ अगस्त को स्वच्छता अभियान व नौ अगस्त को एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान चलेगा। नौ से 15 अगस्त तक शहीद स्थलों, स्मारकों पर राष्ट्र धुन एवं राष्ट्रभक्ति के गीत बजाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।