ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहापहले नवरात्र से शुरू होंगी गंगा तिगरी मेला की तैयारियां

पहले नवरात्र से शुरू होंगी गंगा तिगरी मेला की तैयारियां

पहले नवरात्र से गंगा तिगरी मेला की तैयारियां शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रविवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी व उनके पति भूपेंद्र चौधरी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। पिछले साल की तरह इस बार भी...

पहले नवरात्र से गंगा तिगरी मेला की तैयारियां शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रविवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी व उनके पति भूपेंद्र चौधरी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। पिछले साल की तरह इस बार भी...
1/ 2पहले नवरात्र से गंगा तिगरी मेला की तैयारियां शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रविवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी व उनके पति भूपेंद्र चौधरी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। पिछले साल की तरह इस बार भी...
पहले नवरात्र से गंगा तिगरी मेला की तैयारियां शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रविवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी व उनके पति भूपेंद्र चौधरी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। पिछले साल की तरह इस बार भी...
2/ 2पहले नवरात्र से गंगा तिगरी मेला की तैयारियां शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रविवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी व उनके पति भूपेंद्र चौधरी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। पिछले साल की तरह इस बार भी...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 22 Sep 2019 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले नवरात्र से गंगा तिगरी मेला की तैयारियां शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रविवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी व उनके पति भूपेंद्र चौधरी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। पिछले साल की तरह इस बार भी मेला 13 सेक्टरों में बांटा जाएगा। इसके लिए नक्शा तैयार किया जा रहा है। टेंडर खुलते ही कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

इस वर्ष 12 नवंबर को गंगास्नान है। जिसे लेकर शनिवार को जिला प्रशासन व जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के बीच बैठक संपन्न हुई थी। इस बार गंगा तिगरी मेला को भव्य बनाया जाएगा। जिसे लेकर प्लानिंग की जा रही है। रविवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा उनके पति भूपेंद्र चौधरी व कुछ जिला पंचायत सदस्य तिगरीधाम पहुंचे तथा नाव से बैठकर गंगा मेला स्थल का निरीक्षण किया। भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि तिगरी गंगा मेला की तैयारियां पहले नवरात्र से शुरू कर दी जाएंगी। टेंडर खुलते ही कार्यों में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला की तैयारियों में करीब 25 दिन लगते हैं। समय भी कम ही रह गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी मेला स्थल को 13 सेक्टर में बांटा जाएगा। नक्शा तैयार किया जा रहा है। उनके साथ महेश कुमार, सोनू कुमार, वीरेंद्र देवल, हैप्पी प्रधान, पिंटू धारीवाल, सुभाष, नारायण, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

कटान से बढ़ सकती हैं गंगा मेला की मुश्किलें

गजरौला। इस बार गंगा द्वारा ज्यदा कटान किया गया है। जिसे लेकर गंगा मेला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गंगा बांध के निकट तक पहुंच चुकी है। जबकि प्रत्येक वर्ष बांध से काफी दूर गंगा की धार बहती थी। हालांकि पिछले दिनों गंगा का जलस्तर घट गया है। जिससे कटान भी कम हो गया है। कटान को रोकने के लिए जिला पंचायत पुख्ता इंतजाम करेगी।

रोज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या

गजरौला। गंगा तिगरी मेला को भव्य बनाने के लिए इस बार रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या होंगी। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा रणनीति बनाई जा रही है। जिला पंचायत का भी इसमें सहयोग रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्कूलों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं भजन संध्या को लेकर भी आयोजक तलाशे जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें