ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाबूढ़े बाबू के मठ पर चढ़ाया प्रसाद, मांगी मन्नत

बूढ़े बाबू के मठ पर चढ़ाया प्रसाद, मांगी मन्नत

रविवार को क्षेत्र के गांव अल्लीपुर खादर में बूढ़े बाबू के मेले का आयोजन किया गया। स्थानीय व दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मठ पर माथा टेक कर मन्नत मांगी। सुबह से ही श्रद्धालु बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली,...

बूढ़े बाबू के मठ पर चढ़ाया प्रसाद, मांगी मन्नत
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 28 Jan 2020 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को क्षेत्र के गांव अल्लीपुर खादर में बूढ़े बाबू के मेले का आयोजन किया गया। स्थानीय व दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मठ पर माथा टेक कर मन्नत मांगी। सुबह से ही श्रद्धालु बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली, बाइक आदि वाहनों से मेले में बूढ़े बाबू की जात लगाने पहुंचने लगे।

मठ पर आटा, मिर्च, उड़द, मिठाई आदि प्रसाद चढ़ाकर मंगलकामना की। बच्चों ने मेले में झूला झूला व खिलौनों की खरीदारी की। मीना बाजार में महिलाओं की भीड़ रही। शाम तक मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भगत हरि सिंह प्रजापति ने बताया कि मेला दो दिन तक चलता है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार, नंदराम सिंह, मुनेश, राम सिंह, टीकाराम, भोजराम सिंह, प्रेमपाल सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें