भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
जेएस हिन्दू पीजी कालेज में भारत अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड...
जेएस हिन्दू पीजी कालेज में भारत अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, आईआईआरएस देहरादून व भारत अंतरिक्ष संगठन के संयुक्त निर्देशन में हुआ। शुक्रवार को अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी विभिन्न थीम्स पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। मूल्यांकन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह व अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डा.मनन कौशल ने किया। प्राचार्य ने कहा कि सूचना तकनीक के दौर में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का महत्व हम सभी के जीवन में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस दौरान भूगोल विभाग की प्रभारी डा.संगीता धामा, डा.देवेंद्र कुमार, डा.मुकेश सिंह, डा.विजय यादव, डा.उमेश कुमार, डा.अरविंद यादव, डा.मनोज सिंह आदि मौजूद रहे I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।