अमरोहा मंडी समिति से कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान कराने के लिए सोमवार सुबह अमरोहा मंडी समिति से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी।...

अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान कराने के लिए सोमवार सुबह अमरोहा मंडी समिति से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। पुलिस-प्रशासन स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अफसरों ने मंडी समिति परिसर में डेरा डाल दिया है।
तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मतदान के लिए 489 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। इसके अलावा दस प्रतिशत पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी रिजर्व में रहेगी। सोमवार को अमरोहा मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए मूवमेंट करेंगी। रवानगी स्थल पर सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहेंगे। इनकी देखरेख में पोलिंग पार्टियों को बूथों पर भेजा जाएगा। पुलिस-प्रशासनिक अफसर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। डीएम, एडीएम एसडीएम, प्रेक्षक द्वारा सभी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी मंडी समिति में कड़े इंतजाम रहेंगे। पुलिस फोर्स रविवार को मंडी समिति पहुंच जाएगा। पोलिंग पार्टियों को बूथों तक भेजने के लिए 133 वाहन लगाए गए हैं। निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार रवानगी होगी। सुरक्षाकर्मियों को भी पोलिंग पार्टियों के साथ ही भेजा जाएगा।
