कैसरा में दो पक्षों के 38 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई
Amroha News - मंडी धनौरा के कैसरा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक पक्ष कमरे का निर्माण कर रहा था, जबकि दूसरे पक्ष ने धार्मिक स्थल के निर्माण की आशंका जताई।...

मंडी धनौरा। कैसरा में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। गौरतलब है कि बुधवार को गांव में एक पक्ष कमरे का निर्माण करा रहा था। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने धार्मिक स्थल निर्माण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मौके पर पहुंची एसडीएम विभा श्रीवास्तव व सीओ अंजलि कटारिया ने दोनों पक्षों से वार्ता की थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि निजी आवासीय निर्माण पर रोक नहीं है, लेकिन धार्मिक स्थल बनाने से पूर्व सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेना जरूरी है। थाने पर भी दोनों पक्षों के लोग पहुंचे व अपनी-अपनी बात रखी।
पुलिस ने मामले में शांति व्यवस्था के चलते एक पक्ष से त्रिलोक, सुरजीत, बिल्लू, बलराम, राजपाल, हेम सिंह, विजयपाल, रामभजन, सोमपाल, राकेश आदि व दूसरे पक्ष से फरमान, दिलशाद, बब्बू, अनीश, शाहिद, साजिद, इंतजार, साकिर, हाशिम आदि 38 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि कार्रवाई शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। गांव में हालात सामान्य हैं और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




