ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाबिना अनुमति के चल रहे धार्मिक आयोजन को पुलिस ने रोका

बिना अनुमति के चल रहे धार्मिक आयोजन को पुलिस ने रोका

बिना जरूरी अनुमति चल रहे धार्मिक आयोजन को पुलिस ने रोक दिया। आयोजक स्तर पर अनुमति पत्र नहीं दिखाने पर शांतिभंग करने के आरोप में चालान...

बिना अनुमति के चल रहे धार्मिक आयोजन को पुलिस ने रोका
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 01 Nov 2020 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडी धनौरा। हिन्दुस्तान संवाद

बिना जरूरी अनुमति चल रहे धार्मिक आयोजन को पुलिस ने रोक दिया। आयोजक स्तर पर अनुमति पत्र नहीं दिखाने पर शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया।

जानकारी के अनुसार शहर में वाईएमएस रोड पर संप्रदाय विशेष की एक धार्मिक सभा का आयोजन रविवार को किया जा रहा था। इस दौरान लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की चर्चा क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। विरोध-प्रदर्शन किया। शिकायत थाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह से की। पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कार्यक्रम के लिए जरूरी अनुमति नहीं होने पर पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया, थाने ले आई। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि पंजाब की एक संस्था के संयोजन में कार्यक्रम चल रहा है। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में रामकिशोर निवासी मोहल्ला पीतल नगरी जिला मुरादाबाद, परम सिंह निवासी गांव मुजहदपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर व राजपाल सैनी निवासी मोहल्ला कटरा के खिलाफ कार्रवाई की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें