ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाहाईवे किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने की सीज़

हाईवे किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने की सीज़

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े वाहन हादसों को न्योता देते रहते हैं। पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। गजरौला में गुरुवार को हाईवे किनारे खड़ी ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ...

हाईवे किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने की सीज़
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 05 Apr 2018 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

गजरौला में स्टेट हाईवे-नेशनल हाईवे के किनारे ईंटों से से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों खड़ी रहती हैं। हाईवे किनारे इंटें लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर चालक ईटों की बिक्री करते हैं। हाईवे के किनारे लदी ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी होने से एक्सीडेंट की संभावना भी रहती है और अक्सर हाईवे पर जाम लगा रहता है। पुलिस ने बीते दिनों में भी कई बार ट्रैक्टर ट्राली चालकों को वहां से हटने के लिए कहा, लेकिन इससे कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालकों पर सख्ती बरत कर वहां से हटने को मजबूर किया। कुछ दिन बाद फिर ट्रैक्टर ट्राली चालक नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के किनारे जगह-जगह ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की पार्किंग करनी शुरू कर दी। गुरुवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली की पार्किंग होने पर पुलिस स्टेट हाईवे पर पहुंची और स्टेट हाईवे पर मोहल्ला फाजलपुर के पास खड़ी दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर थाने खड़ा कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें