ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहारजिस्ट्रेशन नंबर से शराब प्लायर तक पहुंची पुलिस, ¦गिरफ्तार

रजिस्ट्रेशन नंबर से शराब प्लायर तक पहुंची पुलिस, ¦गिरफ्तार

पुलिस ने शराब तस्करी में टाटा मैजिक को पकड़ा तो उसने आनन-फानन में नोएडा के थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि पुलिस जांच में इस चालाकी का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया...

रजिस्ट्रेशन नंबर से शराब प्लायर तक पहुंची पुलिस, ¦गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 13 Oct 2019 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने शराब तस्करी में टाटा मैजिक को पकड़ा तो उसने आनन-फानन में नोएडा के थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि पुलिस जांच में इस चालाकी का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। दरअसल गत 14 अगस्त को पुलिस ने चेकिंग के दौरान करनपुर के नजदीक टाटा मैजिक को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया। चालक ने टाटा मैजिक भूतखदेड़ी के रास्ते पर मोड़ दी। आगे जाकर गाड़ी फंस गई। चालक व उसके साथी भाग निकले। गाड़ी ने 28 पेटी कुल 1824 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पड़ताल की तो पता लगा कि सुभाष पुत्र रोहतास निवासी सूफियाना गौतमबुद्ध नगर ने उसी दिन अपने थाने पर मैजिक चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। विवेचना के दौरान सुभाष की चालाकी पकड़ में आ गई। सुभाष पुत्र रोहतास, चंचल कुमार पुत्र किशनपाल निवासी गणसूती थाना ईकोटेक थर्ड नोएडा व कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी तेजपाल पुत्र रघुवीर के नाम प्रकाश में आए। शनिवार को सुभाष पुलिस के हत्त्थे चढ़ गया। कोतवाल आरपी शर्मा ने बताया कि चंचल व सुभाष डिमांड पर तेजपाल को शराब सप्लाई करते थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें