अमरोहा। निज संवाददाता
गणतंत्र दिवस पर पुलिस की परेड और झांकी व स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्र मुग्ध करेंगे। पुलिस लाइन में कार्यक्रमों का रिहर्सल किया गया। सबसे पहले राष्ट्रगान गाया गया। पुलिस की टोलियों ने परेड की।स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया।
रविवार की सुबह पुलिस लाइन में पुलिस की परेड और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल किया गया। सबसे पहले राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद एसपी सुनीति ने डमी मुख्य अतिथि को कैप पहनाया। उन्होंने तिरंगा फहराया। पुलिस लाइन के मैदान में पुलिस की टोलियों ने भव्य परेड की। जिसकी डमी मुख्य अतिथि ने सलामी ली। इसके बाद गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के लिए चयनित स्कूलों के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछारों से आकर्षक तिरंगा बनाया। परेड में कई खामियां सामने आने पर एएसपी अजय प्रताप सिंह व सीओ हसनपुर ने कमियां दूर करने को कहा। इस मौके पर समस्त सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।