गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार नववर्ष पर सार्वजनिक स्थानों पर जश्न मनाने पर पाबंदी लगी हुई है। जिसके चलते शहर के होटलों व रेस्टोरेंट्स पर पुलिस की नजर रही। रात में कई होटलों पर जश्न मनाने के लिए युवाओं की भीड़ भी इकट्ठा हुई लेकिन पुलिस को देखकर युवा वापस लौट गए। दो होटलों पर युवाओं ने हुड़दंग मचाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। हाईवे पर वाहनों की चेकिंग भी की गई।
शासन के निर्देशानुसार इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नववर्ष पर सार्वजनिक स्थानों, होटलों व रेस्टोरेंट्स पर भी भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी थी। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने पहले ही बैठक करके शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति बना ली थी। गुरुवार की शाम प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने सर्किल के दारोगाओं को आवश्यक निर्देश दिए। खास तौर पर हाईवे पर स्थित होटलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। पुलिस ने होटलों व रेस्टोरेंट्स पर नजर रखी। हाईवे पर स्थित दो होटलों पर युवाओं ने नववर्ष के जश्न में हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवाओं को खदेड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि रातभर होटलों पर पुलिस की नजर रही। हाईवे पर वाहनों की चेकिंग भी की गई है।