ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामतदान शांतिपूर्ण कराने को जिले की सीमा सील कर चेकिंग कर रही पुलिस

मतदान शांतिपूर्ण कराने को जिले की सीमा सील कर चेकिंग कर रही पुलिस

नौगावां सादात सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान में गड़बड़ी रोकने और मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए शनिवार की दोपहर बाद बैरियर लगाकर जिले की...

मतदान शांतिपूर्ण कराने को जिले की सीमा सील कर चेकिंग कर रही पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 01 Nov 2020 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा। निज संवाददाता

नौगावां सादात सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान में गड़बड़ी रोकने और मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए शनिवार की दोपहर बाद बैरियर लगाकर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया।

एसपी डा.विपिन ताडा ने जनपद में भ्रमण कर सीमा सील किए जाने का जायजा लिया। इसके बाद एसपी व एएसपी अजय प्रताप सिंह, सीओ सिटी विजय कुमार राना के नेतृत्व में कस्बा नौगावां सादात में पुलिस, पीएसी व सीआरपीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च किया। पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो ं को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की हिदायत दी। कस्बे के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को चेक किया। एसपी ने बताया कि जिले में 25 से ज्यादा स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। शरारती तत्वों व गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उधर आईजी रमित शर्मा ने भी जिले का भ्रमण कर निष्पक्ष मतदान कराने के दिशा निर्देश दिए। हसनपुर में आग की घटना स्थल का भी मुआयना किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें