ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहातीन घरों में हुई लाखों की चोरी का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस

तीन घरों में हुई लाखों की चोरी का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस

आदमपुर थाना क्षेत्र के चन्दनकोटा गांव में 15 अगस्त की रात तीन घरों में नकब लगाकर 70 हजार रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुलिस...

तीन घरों में हुई लाखों की चोरी का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 25 Aug 2022 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आदमपुर थाना क्षेत्र के चन्दनकोटा गांव में 15 अगस्त की रात तीन घरों में नकब लगाकर 70 हजार रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुलिस दस दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पीड़ितों में मामले का खुलासा न होने पर आक्रोश है।

गांव चंदनकोटा निवासी सत्तार पुत्र मंगा के घर नकब लगाकर चोरों ने संदूक में रखे 40 हजार रुपये, सत्तार की दो पुत्र वधुओं के सोने के कुंडल, सोने की चेन, चांदी की पाजेब व हंसली चोरी कर ली थी। मुकलेश पत्नी करन सिंह के घर में चोरों ने नकब लगाकर सोने-चांदी के डेढ़ लाख रुपये के जेवर व 20 हजार रुपये की कीमत के कपड़े चोरी कर लिए थे। पिंटू पुत्र नरेश के घर से चोर 30 हजार रुपये की नकदी सोने के कुंडल, अंगूठी व चांदी के पाजेब सहित एक लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए थे। ऋषिपाल पुत्र भोलू के घर में चोरों ने नकब लगाकर अन्दर प्रवेश कर लिया था, लेकिन आहट होने पर चोर मकसद में कामयाब नहीं हो सके। लल्लू जाटव व प्रमोद कुमार के घरों में भी नकब लगाने का प्रयास किया था। चोरी की सूचना पर आदमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीड़ितों ने घटना की तहरीर देकर थाना आदमपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आदमपुर पुलिस दस दिन बाद भी चोरी की बाबत कोई सुराग नहीं लगा सकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि आदमपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में जुआ चल रहा है और उक्त घटना में जुआरी शामिल हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें