ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाशहीद गिरीश नागर को श्रद्धांजलि देते हुए किया स्मृति द्वार का शिलान्यास

शहीद गिरीश नागर को श्रद्धांजलि देते हुए किया स्मृति द्वार का शिलान्यास

क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर निवासी शहीद गिरीश चंद्र नागर की याद में ककरौआ मोड़ पर बनने जा रहे स्मृति द्वार का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया।...

शहीद गिरीश नागर को श्रद्धांजलि देते हुए किया स्मृति द्वार का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 03 Dec 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर निवासी शहीद गिरीश चंद्र नागर की याद में ककरौआ मोड़ पर बनने जा रहे स्मृति द्वार का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी सेवा को याद किया किया। एसटीएफ के जाबांज सिपाही गिरीश चंद्र नागर साल 2007 में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बीहड़ में दस्यु सरगना ठोकिया गैंग के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी की पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी याद में स्मृति द्वार बनवाने की घोषणा की थी। स्मृति द्वार के लिए गत दिनों संभल हसनपुर मार्ग के ककरौआ मोड़ पर भूमि का चयन हुआ था। शुक्रवार को डीएम बीके त्रिपाठी, जिपं अध्यक्ष ललित तंवर, विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक आदि ने स्मृति द्वार का शिलान्यास किया। जिपं अध्यक्ष ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने उनके नाम पर सड़क बनवाने की घोषणा की। इस दौरान सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, जिपं के एएमए हरमीक सिंह, एसडीएम अनिल कुमार, ब्लाक प्रमुख पुत्र मुदित गुर्जर, शहीद के भाई प्रमोद नागर, नीतू भाटी, जगपाल कटारिया, प्रमोद नागर, महेश खड़गवंशी, हेमराज सिंह, ईओ निहाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें