ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाखराब मिड डे मील देने पर भड़के अभिभावक, स्कूल में हंगामा

खराब मिड डे मील देने पर भड़के अभिभावक, स्कूल में हंगामा

आदमपुर में मंगलवार को स्कूल में खराब मिड डे मील छात्रों को बांट दिया गया। इसकी जानकारी होने पर परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस मामले में आला अधिकारियों से शिकायत भी की गई...

खराब मिड डे मील देने पर भड़के अभिभावक, स्कूल में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 24 Jul 2018 01:07 PM
ऐप पर पढ़ें

आदमपुर के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को छात्र छात्राओं को घटिया मिड-डे-मील देने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया।

स्कूल पहुंचे दर्जनों अभिभावकों ने कहा कि चावल व सोयाबीन की जो बड़ी की सब्जी मिड डे मील के रूप में दी गई हैं उसमें पानी ही पानी है। तर्क दिया कि लगभग यही स्थिति रोज रहती है। बच्चे घर जाकर शिकायत करते हैं। एसडीएम को फोन पर शिकायत दर्ज कराई। बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी से भी खराब मिड डे मील दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। करीब आधे घंटे तक हंगामा जारी रहा। इस मौके पर इसरत अली, चरन सिंह, कल्लू, शरीफ अहमद, जसवंत सिंह, राकेश कुमार राजू व रामपाल सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें