गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद
रेलवे जीएम के निरीक्षण को लेकर अफसर अलर्ट हो गए हैं। नौ मार्च को कांकाठेर व गजरौला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण प्रस्तावित है। दोनों ही रेलवे स्टेशनों पर दुरुस्तीकरण का कार्य पिछले 15 दिन से चल रहा है। रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। खामियों को दूर भी किया जा रहा है।
फरवरी में रेलवे जीएम का निरीक्षण प्रस्तावित था लेकिन किन्ही कारणों की वजह से निरीक्षण स्थगित हो गया था। इसके बाद नौ मार्च को निरीक्षण प्रस्तावित किया है। जिसे लेकर पिछले करीब 15 दिन से कांकाठेर व गजरौला के रेलवे स्टेशन पर दुरुस्तीकरण का कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन की रंगाई-पुताई के बाद अब साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पिछले कई माह से रेलवे कालोनियों में पसरी गंदगी को भी साफ किया जा रहा है। जीएम के निरीक्षण में किसी भी तरह की कमी न रहे। इसके लिए अधिकारी रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पिछले दस दिन में दो बार डीआरएम भी तैयारियों का जायजा लेने गजरौला व कांकाठेर पहुंच चुके हैं। खामियां मिलने पर सही करने के निर्देश भी जारी किए हैं। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि नौ मार्च को निरीक्षण प्रस्तावित है। जिसे लेकर तैयारियां चल रही हैं।