ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाआज से डोर टू डोर किया जाएगा पोषाहार का वितरण

आज से डोर टू डोर किया जाएगा पोषाहार का वितरण

कोरोना के कहर के बीच सोशल डिस्टेंसिग की जरूरत पर जोर देते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने डोर टू डोर पुष्टाहार वितरण कराने का फैसला लिया...

आज से डोर टू डोर किया जाएगा पोषाहार का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 21 Apr 2020 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के कहर के बीच सोशल डिस्टेंसिग की जरूरत पर जोर देते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने डोर टू डोर पुष्टाहार वितरण कराने का फैसला लिया है।

बुधवार से आंगनबाड़ी कार्यकत्री लॉकडाउन के बीच घर-घर जाकर बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित करेंगी। इसके अलावा स्कूल न जाने वाली किशोरियों को आयरन और फोलिक एसिड की टैबलेट बांटी जाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि 22, 24 और 27 अप्रैल को पोषाहार वितरित किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री किशोरियों में खून की कमी को पूरा करने के लिए आयरन और फोलिक एसिड की टैबलेट भी देंगी, ताकि कोरोना से बचाव के लिए किशोरियों में इम्यूनिटी पावर बनी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें