अब 30 जून तक जारी रहेगी ई-पाठशाला, गर्मी की छुट्टियों में भी होगी पढ़ाई
लॉकडाउन के दौरान बेसिक स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियां डिजिटल/ई-पाठशाला के जरिए अब 30 जून तक जारी रहेंगी। आनलाइन शिक्षण पर सीधे लखनऊ से नजर रखी...

लॉकडाउन के दौरान बेसिक स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियां डिजिटल/ई-पाठशाला के जरिए अब 30 जून तक जारी रहेंगी। आनलाइन शिक्षण पर सीधे लखनऊ से नजर रखी जाएगी।
लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।लॉकडाउन के चलते बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की शिक्षा के लिए मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला कार्यक्रम चला रहा है। इसके अंतर्गत दूरदर्शन और आकाशवाणी के जरिए बच्चों के शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं। शिक्षकों ने भी बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। शिक्षक मिशन शिक्षा संवाद के तहत बच्चों की क्लास ले रहे हैं। अब 30 जून तक ई-पाठशाला लगातार चलेगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश प्राप्त हुए हैं। सीधे लखनऊ से ऑनलाइन शिक्षण की निगरानी की जाएगी। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि शिक्षक बच्चों से शिक्षा संवाद कर रहे हैं। घर बैठकर बच्चों को वाट्सएप पर चित्रों एवं वीडियो के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। किताबें और यूनिफॉर्म भी जल्द मिलने की उम्मीद उन्होंने जताई। बताया कि इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
