बैंक मित्र के घर में चोरी का चार दिन बाद भी सुराग नहीं
हसनपुर के यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक शाखा में कार्यरत बैंक मित्र के घर के ताले तोड़कर 39 हजार की नकदी व आभूषण आदि सामान चोरी करने वाले चोरों का पुलिस...

हसनपुर के यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक शाखा में कार्यरत बैंक मित्र के घर के ताले तोड़कर 39 हजार की नकदी व आभूषण आदि सामान चोरी करने वाले चोरों का पुलिस चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस अंधेरे में हाथ-पैर मार रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर झकड़ी निवासी विजय कुमार पुत्र वीर सिंह नगर की यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक मोहल्ला होली वाला में बैंक मित्र के पद पर कार्यरत है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम करीब सात बजे विजय कुमार पत्नी व बच्चों के समय नजदीकी गांव नूरपुर में दावत खाने चला गया। लौट कर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था। सेफ अलमारी से 39 हजार की नकदी, मोबाइल, सोने व चांदी के आभूषण समेत करीब दो लाख रुपये का माल गायब था। चोरी से हड़कंप मच गया। पुलिस को खबर की गई। शुक्रवार सुबह कोतवाली में तहरीर दी गई है। माना जा रहा है कि चोरी में किसी जान पहचान के शख्स का हाथ है, जिसे जानकारी थी इस सेफ में नकदी व गहने रखे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। चोरों की तलाश जारी है।
