ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहानौ घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान

नौ घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान

गरमी बढ़ते ही बिजली ने भी लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया। आए दिन बिजली रोस्टिंग से लोग खूब परेशान है। नौ घंटे की रोस्टिंग से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबोध कालोनी में भी...

नौ घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 16 Sep 2017 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

गरमी बढ़ते ही बिजली ने भी लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया। आए दिन बिजली रोस्टिंग से लोग खूब परेशान है। नौ घंटे की रोस्टिंग से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबोध कालोनी में भी फाल्ट के चलते लोगों को रात भर बिजली नहीं मिली। आए दिन बिजली का संकट बढ़ रहा है। एकाएक बिजली रोस्टिंग बढ़ने से लोगों की नींद खराब हो गई। न रात को चैन मिल रहा और न ही रात को सकून मिल रहा है। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात सुबोध कालोनी में फाल्ट से साढ़े आठ बजे बिजली गायब हो गई और फिर रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे आपूर्ति आई। इसके लिए शहर भर में तीन घंटे की कटौती की गई। पहले दिन में दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक रोस्टिंग हुई और फिर रात में भी कटौती की गई। दिन रात तीन तीन घंटे की बिजली कटौती ने लोगों को खूब परेशान कर रखा है। शनिवार की सुबह फिर दिन निकलते ही बिजली गायब हो गई और सुबह से आपूर्ति नहीं मिल रही है। बिजली अधिकारियों के पास एक ही जवाब है कि कंट्रोल के आदेश पर बिजली कटौती की जा रही है, लेकिन इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बिजली की समस्या से लोगों को राहत की जगह परेशानी मिल रही है। शहरी क्षेत्र के साथ साथ गांवों में भी बिजली की हालत ठीक नहीं है। शनिवार को दिन निकलते ही बिजली ने परेशान किया। ऐसा कोई दिन नहीं निकल रहा,जिसमें लोगों को बिजली परेशान न कर रही हो। इसका असर लोगों के व्यापार पर भी पड़ता है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को बिजली की समस्या से राहत नहीं मिल रही। एसडीओ नरेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल के आदेश पर रोस्टिंग की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें