ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहासीएचसी से चोरी नवजात 15 घंटे बाद झोपड़ी से बरामद

सीएचसी से चोरी नवजात 15 घंटे बाद झोपड़ी से बरामद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार देर शाम चोरी नवजात करीब 15 घंटे बाद अहरौला अहमद यार खां के जंगल में नलकूप के नजदीक झोपड़ी से बरामद हुआ। नलकूप से फसल सिंचाई कर रहे किसान व नगर निवासी एक महिला को...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार देर शाम चोरी नवजात करीब 15 घंटे बाद अहरौला अहमद यार खां के जंगल में नलकूप के नजदीक झोपड़ी से बरामद हुआ। नलकूप से फसल सिंचाई कर रहे किसान व नगर निवासी एक महिला को...
1/ 2सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार देर शाम चोरी नवजात करीब 15 घंटे बाद अहरौला अहमद यार खां के जंगल में नलकूप के नजदीक झोपड़ी से बरामद हुआ। नलकूप से फसल सिंचाई कर रहे किसान व नगर निवासी एक महिला को...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार देर शाम चोरी नवजात करीब 15 घंटे बाद अहरौला अहमद यार खां के जंगल में नलकूप के नजदीक झोपड़ी से बरामद हुआ। नलकूप से फसल सिंचाई कर रहे किसान व नगर निवासी एक महिला को...
2/ 2सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार देर शाम चोरी नवजात करीब 15 घंटे बाद अहरौला अहमद यार खां के जंगल में नलकूप के नजदीक झोपड़ी से बरामद हुआ। नलकूप से फसल सिंचाई कर रहे किसान व नगर निवासी एक महिला को...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 01 Jul 2020 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार देर शाम चोरी नवजात करीब 15 घंटे बाद अहरौला अहमद यार खां के जंगल में नलकूप के नजदीक झोपड़ी से बरामद हुआ। नलकूप से फसल सिंचाई कर रहे किसान व नगर निवासी एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बच्चा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलौती खुर्द निवासी राजकुमार ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी कुसुम को मंगलवार शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। करीब 6 बजे उसकी पत्नी को नॉर्मल डिलीवरी हुई। कुसुम को बेटा पैदा हुआ। इस दौरान कुसुम की सास यादवती भी उसके पास थी। पति राजकुमार आशा कार्यकत्री को गांव छोड़ने चला गया। यादवती के मुताबिक रात करीब साढ़े 8 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे एक महिला आई और टीका लगवाने की बात कहते हुए बच्चे को लेकर फरार हो गई। खबर लगते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा मौके पर पहुंचे और जिले भर में वाहनों की चेकिंग शुरू करा दी। अज्ञात महिला के खिलाफ बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बुधवार पूर्वान्ह पुलिस को खबर लगी कि नवजात अहरौला अहमद यार खां के नजदीक नलकूप की झोपड़ी में चारपाई पर पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। नवजात को आनन-फानन में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया गया। पुलिस ने नलकूप से फसल की सिंचाई कर रहे किसान को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के बाद नगर निवासी महिला को भी हिरासत में ले लिया गया। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ चल रही है। संलिप्तता के सबूत जुटाए जा रहे हैं। नवजात को रात भर कहां रखा गया? उसे झोपड़ी तक कैसे ले जाया गया? आदि सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं।

बस परिचालक ने महिला को पहचाना

हसनपुर। पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया है वह मंगलवार शाम नवजात को लेकर निजी बस में ब्लाक तिराहे से झकड़ी अड्डे के लिए सवार हुई थी। पुलिस अक्षीक्षक के निर्देश पर चेकिंग के दौरान घटना के कुछ देर बाद बस को रहरा में रोककर चेक किया गया। इस दौरान परिचालक ने बताया कि ब्लाक तिराहे से महिला नवजात को लेकर बस में सवार हुई थी। पुलिस ने बुधवार को परिचालक ने कोतवाली में उक्त महिला को पहचान लिया। पता लगा है कि महिला पहले आशा के रूप में तैनात थी। उधर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया किसान भी पहले एक निजी अस्पताल में कार्य करता था। हालांकि किसान का कहना है कि बुधवार सुबह उसने फोन पर महिला को झोपड़ी में बच्चा पड़ा होने की जानकारी दी थी। वह बच्चे को घर ले गई और करीब आधा घंटे बाद यह कहते हुए बच्चे को छोड़ गई कि उसे लड़की की जरूरत है।

सीएचसी पहुंचे विधायक-एसपी

हसनपुर। बुधवार दोपहर नवजात बरामद होने की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा व विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी सीएचसी पहुंच गए। विधायक ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की। नवजात के परिजनों से भी बातचीत की। चिकित्साधीक्षक डॉ. अमित भरू को निर्देशित किया कि सीएचसी में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। साथ ही सुरक्षा भी बढ़ाई जाए। उधर नवजात बरामद होने से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

बरामद नहीं होता नवजात तो तूल पकड़ता मामला

हसनपुर। पुलिस की सजगता व तत्परता के चलते नवजात बरामद हो गया नहीं तो यह मामला तूल पकड़ सकता था। बुधवार सुबह खबर लगते ही बसपाई सीएचसी पहुंच गए। पुलिस को चेतावनी दी कि तीन घंटे में नवजात बरामद नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बाद में बच्चा बरामद होने पर पुलिस की प्रशंसा की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. होरी सिंह, महेंद्र सिंह आर्य, बदन सिंह गौतम, अजब सिंह, नवाब सैफी, गुड्डू प्रधान, रामवीर सिंह, अरविंद कुमार अन्ना, मुखिया जाटव, ऋषिपाल जाटव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें