हसनपुर के नई तहसील भवन में आज से शुरू होगा कामकाज
Amroha News - आज से संभल में नए तहसील भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नए भवन का लोकार्पण किया। यह भवन पिछले कई वर्षों से अस्थायी भवन में चल रहा था और इसका निर्माण 25 जून 2021...

तहसील के नए भवन में आज से कामकाज शुरू हो जाएगा। शुकवार को संभल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए भवन का लोकार्पण किया था। तहसील कार्यालय पिछले कई वर्ष से मंडी समिति के अस्थायी भवन में चल रहा था। क्षेत्र के गांव करनपुर के पास तहसील का नया भवन बनाया गया है। भवन का निर्माण कार्य 25 जून 2021 को शुरू हुआ था। करीब 9.50 करोड़ की लागत से गत वर्ष भवन बनकर तैयार हुआ है। इसमें आवासीय भवन भी बने हैं। गत दिनों मंडलायुक्त ने नई तहसील भवन में बने तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष विश्वेश्वरदयाल कक्ष का लोकार्पण किया था।
वकील लंबे समय से तहसील के नए भवन का लोकार्पण करने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में विधायक महेंद्र सिंह व कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपा गया था। गुरुवार को संभल में मुख्यमंत्री ने नए भवन का लोकार्पण किया था। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि मंगलवार से नए भवन में कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




