सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को उजागर करने पर चर्चा
Amroha News - हसनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई परिषद की बैठक रविवार को रहरा के श्री बिहारी सिंह त्यागी कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में हुई। पूर्व प्रधानमंत्री

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई परिषद की बैठक रविवार को रहरा के श्री बिहारी सिंह त्यागी कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में हुई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। नेमपाल सिंह यादव, अतुल गर्ग, अरुण कुमार त्यागी, अनुपम त्यागी, नीरज शर्मा, मोहित त्यागी, सीमा यादव, रजनी, धनेश्वरी, दीपक त्यागी, विजय पारछा, सरदार हरिश्चंद्र, शंकर सिंह, संजय चौहान, कुसुम गिरी, कृष्णागिरी, विद्या, चरण सिंह, रणवीर सिंह यादव, नानक सिंह, मनोज कुमार, अनुज शर्मा, सतीश व शारदा देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।