दिल्ली रामलीला मैदान में होगी मुस्लिम महापंचायत
गजरौला। फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली मुस्लिम महापंचायत की तैयारी की समीक्षा के लिए गजरौला आए मौलाना तौकीर रजा खान...
फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली मुस्लिम महापंचायत की तैयारी की समीक्षा के लिए गजरौला आए मौलाना तौकीर रजा खान का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मौलाना ने बताया के मुसलमानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर से दलित-शोषित महापंचायत में जमा होंगे। कहा कि इस दौरान देश में बने नफरत के माहौल को समाप्त कर अपने अधिकारों को हासिल करने पर विचार किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श होगा। आरोप लगाया कि मौजूदा वक्त में सभी राजनीतिक दलों ने मुसलिम समाज से दूरी बनाई है। एनडीए हो या फिर इंडिया गठबंधन हर कोई वोट तो लेना चाहते हैं लेकिन इसके बदले हिस्सेदारी देने से परहेज किया जा रहा है। इस दौरान डा.नईम अख्तर, कारी इरशाद, नसीम बंजारा, डा.जरार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।