Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाMunicipality engaged in cleanliness survey workers put on duty

स्वच्छ सर्वेक्षण में जुटी पालिका, कर्मियों की लगाई ड्यूटी

अमरोहा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अगले महीने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का थर्ड पार्टी सर्वे किया जाना है। सर्वे से पहले वार्डो में सफाई व्यवस्था, कूड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 4 Aug 2024 01:15 PM
share Share

स्वच्छ भारत मिशन के तहत अगले महीने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का थर्ड पार्टी सर्वे किया जाना है। सर्वे से पहले वार्डो में सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, नाले-नालियों की सफाई, कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई की तैयारी को लेकर नगर पालिका प्रशासन जुटा है। इसके लिए पालिका के अफसर-कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सप्ताह में कम से कम दो दिन दूसरी पाली में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। कर्मचारी वार्ड अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर आख्या ईओ को सौंपेंगे। ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि कर निर्धारण अधिकारी राजेश कुमार को तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपते हुए पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें