Municipal Workers Protest After Police Release Assault Suspects मारपीट के आरोपियों को छोड़ने पर पालिकाकर्मियों ने घेरा थाना, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMunicipal Workers Protest After Police Release Assault Suspects

मारपीट के आरोपियों को छोड़ने पर पालिकाकर्मियों ने घेरा थाना

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। पुलिस पर पालिकाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले युवकों को छोड़ने का आरोप लगा है। इसके विरोध में मंगलवार को पालिकाकर्मियों ने थाने क

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 27 Aug 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के आरोपियों को छोड़ने पर पालिकाकर्मियों ने घेरा थाना

पुलिस पर पालिकाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले युवकों को छोड़ने का आरोप लगा है। इसके विरोध में मंगलवार को पालिकाकर्मियों ने थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला गंगा नगर में सोमवार को पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका टीम खंभों पर लाइटें लगा रही थी। टीम में शामिल कपिल शर्मा, कावेंद्र कुमार, महेश कुमार, निशांत कुमार, रोहित कुमार, वीरपाल शामिल थे। आरोप है कि मोहल्ला निवासी संदीप अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा व लाइटें लगाने का विरोध किया। इसे लेकर पालिकाकर्मियों व युवकों के बीच कहासुनी हो गई।

आरोप है कि युवकों ने पालिकाकर्मियों से 10 लाइटें व 500 रुपये छीन लिए। शोर होने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी पालिकाकर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पालिकाकर्मियों ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को छोड़ दिया। इसके विरोध में मंगलवार को पालिकाकर्मी थाने पहुंचे व घेराव कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उप महामंत्री आदेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह आरोपियों को छोड़ दिया, इससे पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा। उन्होंने पीड़ित को न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय सहदेव, ललित कुमार, अजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।