Municipal Board Meeting Disrupts Amrit Sarovar Project and Controversy Over SC Members तालाब निर्माण का कार्य रोकने को लेकर सभासदों ने किया हंगामा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMunicipal Board Meeting Disrupts Amrit Sarovar Project and Controversy Over SC Members

तालाब निर्माण का कार्य रोकने को लेकर सभासदों ने किया हंगामा

Amroha News - मंडी धनौरा। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में शनिवार को अमृत सरोवर योजना के तहत महाराजा अग्रसेन के नाम पर बनाए जा रहे तालाब के निर्माण कार्य को रोकने व अन

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 29 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on
तालाब निर्माण का कार्य रोकने को लेकर सभासदों ने किया हंगामा

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में शनिवार को अमृत सरोवर योजना के तहत महाराजा अग्रसेन के नाम पर बनाए जा रहे तालाब के निर्माण कार्य को रोकने व अनुसूचित जाति वर्ग की दो सभासदों पर दर्ज किए गए मुकदमे का मुद्दा छाया रहा। सभासदों ने इसको लेकर हंगामा किया। शनिवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक पालिका सभागार में हुई। यहां सभासद राजू बादशाह ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर अमृत सरोवर 2.0 का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कुछ लोग बेवजह निर्माण कार्य में रोड़ा बना रहे हैं। आनंद धाम सरोवर हिन्दू धर्म की आस्था का केंद्र है। राजनीतिक दबाव में यहां बाढ़ खंड का नाला खोदकर गंदा पानी डालने का दबाव बनाया जा रहा है। सभासद दुलीचंद गिहार ने कहा की गंदा पानी किसी भी कीमत पर तालाब में नहीं डालने दिया जाएगा। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ। इसके अलावा सभासदों ने कहा कि पुलिस ने अनुसूचित वर्ग की महिला सदस्यों के खिलाफ राजनीतिक दबाव में झूठे मुकदमें दर्ज किए हैं जबकि सभासद की कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। सभासदों ने सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस बाबत एक पत्र अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा को भी दिया। वहीं शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी निष्पक्ष रूप से चलाने की मांग की। इस दौरान सभासद राजीव दीक्षित, मयंक गर्ग, नौशाद अली, गुरुवचन सिंह, पुष्पा देवी, सरस्वती गोयल, पूनम देवी, मंजू सिंह, गौरव धारीवाल, प्रशांक त्यागी, आलम शेख, गौरव धारीवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।