ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहासड़क पर कीचड़-जलभराव से आवागमन दुश्वार

सड़क पर कीचड़-जलभराव से आवागमन दुश्वार

विकास खंड के गांव सुतारी खुर्द की मढैया के मुख्य मार्ग पर जलभराव व कीचड़ से आवागमन दुश्वार है। ग्रामीणों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।...

सड़क पर कीचड़-जलभराव से आवागमन दुश्वार
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 13 Oct 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

विकास खंड के गांव सुतारी खुर्द की मढैया के मुख्य मार्ग पर जलभराव व कीचड़ से आवागमन दुश्वार है। ग्रामीणों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। डीएम को पत्र भेजा गया है। गांव निवासी केपी सिंह राणा, हरिओम सिंह, भरत सिंह, सुनील राणा, नन्हे राणा, बब्लू सिंह, हरकेश राणा व मोनू आदि का कहना है कि गांव में दो तालाब है। इसके बावजूद भी सड़कों की पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। इस संबंध में अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई कि सड़क किनारे नालियां बनाकर उन्हें तालाब से जोड़ा जाए। जिससे की गांव का पानी तालाब में जा सके। बावजूद इसके समस्या को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई है। कीचड़ व जलभराव गांव में बीमारी फैलाने का कारण बन सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है। सड़क पर जलभराव से कई गांवों के लोगों का आवागमन दुश्वार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें