ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाकंटेनमेंट जोन में आवाजाही से बढ़ा संक्रमण का खतरा

कंटेनमेंट जोन में आवाजाही से बढ़ा संक्रमण का खतरा

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद शहर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में आवाजाही बढ़ने से संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। मोहल्ला कोट, चौक और अहमदनगर में सोमवार को तीन पॉजिटिव केस मिलने के बाद...

कंटेनमेंट जोन में आवाजाही से बढ़ा संक्रमण का खतरा
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 01 Jul 2020 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद शहर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में आवाजाही बढ़ने से संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। मोहल्ला कोट, चौक और अहमदनगर में सोमवार को तीन पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने सम्बंधित इलाकों को सील कराकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। लेकिन सील किए रास्तों पर लगाए बेरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते लोग बेपरवाह होकर बेरियर को लांघ कर गुजर रहे हैं। कंटेनमेंट ज़ोन में लोगों के बेरोकटोक आने जाने से संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। इधर, मंगलवार के बाद सोमवार सुबह को भी लोग बेरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों के सामने ही आते जाते देखे जा रहे हैं। बाइक सवार बेरियर के नीचे से होकर गुजरते नजर आए। इस दौरान पुलिस कर्मियों न लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से मना करने की जेहमत नहीं उठाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें