हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के तत्काल बाद रूम हीटर के सामने रखने से बुरी तरह झुलसी बच्ची की हालत में मामूली सुधार है। मुरादाबाद के अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
हसनपुर नगर के मोहल्ला राजपूत कालोनी निवासी शिवेंद्र ने प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी साक्षी को 27 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। शाम के वक्त साक्षी ने बेटी को जन्म दिया। इस दौरान यहां मौजूद स्टाफ नर्स ने नवजात बच्ची को सर्दी लगने की बात कहते हुए रूम हीटर के सामने रख दिया। नर्स किसी कार्य में लग गई। कुछ देर बाद देखा तो नवजात बुरी तरह झुलस चुकी थी। बच्ची की हालत देखकर परिजन सकते में आ गए। उसकी पैर व कमर बुरी तरह झुलसी हुई हैं। खबर लगते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम, सीएमओ, एडीएम व एएसपी ने पीड़िता के परिजनों के बयान दर्ज किए। गुरुवार को पीड़िता को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक उसकी हालत में मामूली सुधार है। उधर, सीएमओ ने जांच के बाद आरोपी स्टाफ नर्स की सेवा समाप्त कर दी है।