ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाएक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में उमड़े व्यापारी

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में उमड़े व्यापारी

अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजन में एक शाम, शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। व्यापारी वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलाकारों ने अपनी...

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में उमड़े व्यापारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 01 Feb 2021 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा। निज संवाददाता

अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजन में एक शाम, शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। व्यापारी वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलाकारों ने अपनी देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। व्यापारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

रविवार रात स्थानीय आर्य समाज मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक राज शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के साथ ही राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए असंख्य वीर शहीदों एवं महापुरूषों ने जो कुर्बानी एवं योगदान दिया उसको भुलाया नहीं जा सकता है। सभी से उनके आदर्शो का अनुसरण करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज पंडित व परवेज सहारा ने भी विचार रखते हुए शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित की। मेंहदी आइडियल प्रोडक्शन अमरोहा के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान समाजसेवियों व कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। जिलाध्यक्ष मरगूब सिद्दीकी ने अतिथियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान विनय प्रकाश आर्य, राजनाथ गोयल, वाजिद अली, फहीम शाहनवाज, मोहम्मद अहमद जैदी, इकबाल खां, इरफान सैफी, रौनक सलमानी, नवैद अख्तर, अली इमाम रिजवी, अदनान मसरूर, नब्बू, मुजाहिद खां, दिलशाद अमरोहवी, राहुल कुमार, भरत चांदना आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता योगेंद्र चंद्र शर्मा व संचालन मरगूब सिद्दीकी ने किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े