ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा में कोरोना प्रोटोकाल के साथ शुरू हुआ पुलिस अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण

अमरोहा में कोरोना प्रोटोकाल के साथ शुरू हुआ पुलिस अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण

पुलिस अभ्यर्थियों का मंगलवार को दूसरे दिन भी कोरोना प्रोटोकाल के साथ चिकित्सीय परीक्षण किया गया। सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए अभ्यर्थी दो-दो मीटर की दूरी पर खड़े किए गए हैं। चिकित्सकों की चार...

अमरोहा में कोरोना प्रोटोकाल के साथ शुरू हुआ पुलिस अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 08 Sep 2020 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अभ्यर्थियों का मंगलवार को दूसरे दिन भी कोरोना प्रोटोकाल के साथ चिकित्सीय परीक्षण किया गया। सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए अभ्यर्थी दो-दो मीटर की दूरी पर खड़े किए गए हैं। चिकित्सकों की चार सदस्यीय टीम परीक्षण कर रही है। इससे पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

पुलिस लाइन में पुलिस अभ्यर्थियों का पांच दिवसीय चिकित्सा परीक्षण चल रहा है। जिसमें रोजाना 50 अभ्यर्थी बुलाए जा रहे हैं। दूसरे दिन भी सोशल डिस्टेंसिग का बड़ा ध्यान रखा गया। परीक्षण से जाने से पहले दो दो मीटर की दूरी पर अभ्यर्थी खड़े किए। थर्मल स्क्रिनिंग के बाद ही अभ्यर्थी अंदर दाखिल हो सके। आर आई महेश चन्द थपलियाल ने बताया कि डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें