ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहा100 करोड़ से अधिक की नकली दवा बाजार में खपा चुका है मास्टरमाइंड हिमाशुं

100 करोड़ से अधिक की नकली दवा बाजार में खपा चुका है मास्टरमाइंड हिमाशुं

100 करोड़ से अधिक की बाजार में नकली दवा खपा चुका है मास्टरमाइंड हिमाशुं

100 करोड़ से अधिक की नकली दवा बाजार में खपा चुका है मास्टरमाइंड हिमाशुं
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 29 Mar 2018 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

तीन करोड़ या पांच-दस करोड़ नहीं, बल्कि नकली दवा के तस्कर 100 करोड़ रुपए से अधिक की दवा बाजार में खपा चुके हैं। पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने जो दवाएं बरामद की है, महज वह एक-दो फीसदी से भी कम है। गैंग का सरगना चार साल में अपने नेटवर्क का विस्तार वेस्ट यूपी में कर लिया है। पुलिस और ड्रग विभाग की शुरूआती पूछताछ में चौकानेवाले खुलासे हुए है। इनमे सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर में निकली। पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड शिकारपुर में हार्डवेयर की दुकान करने वाला हिमांशु जैसवाल है, जिसने बुलंदशहर के साथ ही बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद में नकली दवाओं को धंधा फैलाया। गैंग ने शुरूआत से ही झोलाछाप और गांव-देहात के मेडिकल को टारगेट किया। पुलिस सूत्रों की मानें तो नकली दवा के तस्करों ने 100 करोड़ से अधिक दवा खपा ली है।खिड़िया ही मानों नकली दवाई प्रारंभिक जांच में ही खुल गई दवाईयों की क्वालिटी की पोल खुल रही है। ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष कुमार के मुताबिक जहां-जहां दवाओं की सूचना मिली है, खेप बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि बरामद दवाओं में कोई क्वालिटी नहीं है, सिर्फ चूने का खुला पानी जैसी खिड़िया से अधिक इस दवाई को कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बरामद दवाओं के सैंपल भेजे जा रहे है, उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें