गायत्री केंद्र पर सामूहिक गायत्री मंत्र का जप हुआ
Amroha News - शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में माता भगवती के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सामूहिक गायत्री मंत्र जाप का आयोजन बादशाहपुर में किया गया। सुबह पांच से शाम पांच बजे तक चले इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख मंत्र...

शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में माता भगवती के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सामूहिक गायत्री मंत्र जाप साधना के तहत जिला गायत्री चेतना केंद्र बादशाहपुर परिसर में शनिवार सुबह पांच से शाम पांच बजे तक सामूहिक जाप का आयोजन किया गया। नौगांवा सादात व अमरोहा तहसील के गायत्री परिवार शामिल रहे। शाम में सामूहिक आरती की गई। लगभग एक लाख मंत्र जाप किया गया। जोया, हसनपुर, गजरौला, धनौरी मीर एवं नगलिया मेव में भी कार्यक्रम किए गए। उद्देश्य जन जागरण कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना व परिवारों में संस्कार पैदा करने की भावना रहा। इस दौरान पूरन सिंह, छत्रपाल सिंह, आरएस नायक, भारत सिंह, कुंवर सेन, हुकम सिंह, महेश सिंह, मीर सिंह, महेश सिंह, गायत्री चौहान, संयुक्ता चौहान, शिशुपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, मालती शर्मा, रमेश प्रजापति, उर्मिला देवी, राजू देवी, सर्वेश देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




