Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMarried Woman Jumps from Moving Bike to Join Lover During Raksha Bandhan Return

मायके से लौट रही महिला प्रेमी को देखकर चलती बाइक से कूदी, हंगामा

Amroha News - रक्षाबंधन मनाकर पति के साथ मायके से लौट रही विवाहिता ने रास्ते में प्रेमी को देखकर चलती बाइक से कूद गई। उसने स्पष्ट कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं जाएगी और प्रेमी के पास रहना चाहती है। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 11 Aug 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
मायके से लौट रही महिला प्रेमी को देखकर चलती बाइक से कूदी, हंगामा

रक्षाबंधन मनाकर मायके से रविवार को पति संग ससुराल लौट रही विवाहिता रास्ते में प्रेमी को देखकर चलती बाइक से कूद गई। पति से साफ कहा कि वह किसी भी सूरत में उसके साथ नहीं जाएगी। मौके पर हंगामे के बीच भीड़ जमा हो गई। पुलिस विवाहिता, उसके पति व प्रेमी से थाने में पूछताछ कर रही है। अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्र के गांव निवासी युवती की शादी कुछ समय पूर्व मुरादाबाद निवासी युवक से हुई थी। रक्षाबंधन पर विवाहिता पति के संग बाइक से मायके गई थी। विवार को वह पति संग ससुराल लौट रही थी।

जैसे ही बाइक सैदनगली थाने के नजदीक भीम नगर मोहल्ले में पहुंची तो उसे प्रेमी दिखाई दे गया। इसके बाद महिला चलती बाइक से कूद गई। पति ने माजरा पूछा तो उसने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहेगी। उसने पति के संग जाने से साफ इनकार कर दिया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। माजरा सुनकर लोग दंग रह गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला, उसके पति और प्रेमी को थाने ले आई। थानाध्यक्ष विकास सहरावत ने बताया कि महिला को समझा बुझाकर उसके पति के संग भेजने की कोशिश की जा रही है। उसके परिजन भी थाने पहुंच गए हैं। अभी इस मामले में किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।