ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहानव प्रेरणा प्रदान कर मानसिक रूप से शक्तिशाली बनाया

नव प्रेरणा प्रदान कर मानसिक रूप से शक्तिशाली बनाया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान की स्थानीय शाखा प्रभु संदेश भवन अमरोहा में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा कि 51वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया...

नव प्रेरणा प्रदान कर मानसिक रूप से शक्तिशाली बनाया
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 19 Jan 2020 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान की स्थानीय शाखा प्रभु संदेश भवन अमरोहा में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा कि 51वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया।

केंद्र संचालिका बीके योगिता एवं बीके अर्चना ने प्रजापिता ब्रह्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत संतों की नगरी है। यहां पर बहुत सारे संतों ने परिवर्तन भी लाया। लेकिन एक प्रवृत्ति वाले ऐसे आध्यात्मिक , मूल्य के प्रणेता दादा लेखराज जिन्हें प्रजापिता ब्रह्मा के रूप में जाना गया। उन्होंने नारी शक्ति को शक्तिशाली बनाकर समाज में उचित स्थान दिला कर समाज से बुराइयों व विकारों से मुक्त करने का बीड़ा उठाया। यह कारनामा उन्होंने उस समय शुरू किया जब उनकी उम्र 60 वर्ष की थी। उन्होंने निस्वार्थ भाव से मानवता तथा नारी उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पण किया। उन्होंने सभी को समाज में जीने की नव प्रेरणा प्रदान कर मानसिक रूप से शक्तिशाली बनाया। डा. गिरीश बंसल, डा दीपक अग्रवाल ने संस्था के कार्यो की सराहना की। यहां, उमेश, दिनेश, राकेश, लवली, पुरुषोत्तम शरण, हरिराम, स्वराज, करण सिंह, मदन पाल, अंजू, मंजू भारती, श्वेता, नीता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें