ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी, उग्र आंदोलन की तैयारी

मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी, उग्र आंदोलन की तैयारी

नेशनल हाईवे किनारे किसान अपनी मांगों को लेकर भीषण गर्मी में धरने पर बैठे हैं। प्रशासन द्वारा आश्वासन के बाद भी उनकी मांग का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण उनमें रोष व्याप्त है। किसानों ने...

मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी, उग्र आंदोलन की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 12 Jun 2019 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल हाईवे किनारे किसान अपनी मांगों को लेकर भीषण गर्मी में धरने पर बैठे हैं। प्रशासन द्वारा आश्वासन के बाद भी उनकी मांग का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण उनमें रोष व्याप्त है। किसानों ने मांग का निस्तारण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। शीघ्र ही निस्तारण नहीं होने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।

पिछले करीब पांच माह से किसान जमीन का उचित मुआवजा दिलवाए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। किसानों द्वारा अनिश्चित कालीन अनशन करने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिसके चलते प्रशासन ने मांग का निस्तारण शीघ्र ही किए जाने का आश्वासन देकर किसानों का अनशन खत्म करा दिया था लेकिन किसानों ने मांग का निस्तारण होने के बाद ही धरना खत्म किए जाने की बात कही थी। धरने पर भानपुर, सलारपुर, दरियापुर बुजुर्ग, बस्तोरी, जलालपुर व झनकपुरी आदि गांवों के किसान शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें