ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहागजरौला में पुजारी के परिवार को बंधक बनाकर शिव मंदिर में लूटपाट

गजरौला में पुजारी के परिवार को बंधक बनाकर शिव मंदिर में लूटपाट

-चाकीखेड़ा गांव स्थित प्राचीन चाकेश्वर शिव मंदिर की घटना-चाकीखेड़ा गांव स्थित प्राचीन चाकेश्वर शिव मंदिर की घटना-चाकीखेड़ा गांव स्थित प्राचीन चाकेश्वर शिव मंदिर की...

गजरौला में पुजारी के परिवार को बंधक बनाकर शिव मंदिर में लूटपाट
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 17 Feb 2020 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

नकाबपोश बदमाश पुजारी के परिवार को बंधक बनाकर मंदिर से 50 हजार रुपये की नकदी व दो घंटे लूटकर फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने परिवार को कमरे में बंद कर दिया। सुबह चार बजे श्रद्धालु पूजा करने मंदिर पहुंचे तो जानकारी हुई। कमरे का दरवाजा खोलकर पुजारी व उसके परिवार को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुजारी की तहरीर पर जांच शुरू की।कुमराला चौकी क्षेत्र के चाकीखेड़ा गांव स्थित प्राचीन चाकेश्वर शिव मंदिर के पुजारी मुकेश गिरि शनिवार रात गोशाला में सो रहे थे। रात करीब दो बजे तीन नकाबपोश बदमाश मंदिर में पहुंचे। पुजारी को गनप्वाइंट पर ले लिया। पुजारी को उसके कमरे में ले गए। वहां सो रहे पुजारी के बेटे नीरज व हर्ष को भी गनप्वाइंट पर ले लिया। कमरे में रखी 40 हजार रुपये की नकदी समेत दानपात्र में मौजूद करीब दस हजार रुपये व दो घंटे लूट लिए। लूट के बाद बदमाशों ने पुजारी व उसके परिवार को कमरे में बंद कर दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सुबह चार बजे तक पुजारी व उसका परिवार कमरे में बंद रहा। चाकीखेड़ा निवासी एक श्रद्धालु सुबह चार बजे पूजा करने पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। उसने दरवाजा खोलकर पुजारी को व उसके बेटों को कमरे से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मुआयना किया। पुजारी से घटना की जानकारी की। पुजारी की ओर से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू की।

इंसेट :

चार साल पहले भी हुई थी चोरीगजरौला। प्राचीन चाकेश्वर मंदिर में चार साल पहले भी चोरी हुई थी। उस समय चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़कर 35 हजार रुपये की नकदी चोरी की थी। मंदिर गांव की आबादी से कुछ दूर जंगल में बना है।कोट :प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। फिलहाल पुजारी मुकेश गिरि की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।जयवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें