ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहापंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही शराब पकड़ी

पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही शराब पकड़ी

पुलिस ने पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब की खेप को पकड़ लिया। एक आरोपी मौके से गिरफ्तार हुआ है। शराब करनपुर माफी के ठेके से खरीदी...

पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही शराब पकड़ी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 06 Apr 2021 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

पुलिस ने पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब की खेप को पकड़ लिया। एक आरोपी मौके से गिरफ्तार हुआ है। शराब करनपुर माफी के ठेके से खरीदी गई थी। मुकदमा दर्ज हो गया है। सोमवार रात पुलिस को खबर लगी की कोतवाली क्षेत्र के करनपुर माफी गांव के नजदीक देशी शराब की खेप रखी हुई है। शराब ले जाने वाला ई-रिक्शा का इंतजार कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। देखा तो बोरों में शराब भरी हुई थी। शराब के पास खड़े युवक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया कि उसके गांव के 2 लोगों ने सरकारी ठेके से शराब खरीदी है। शराब को पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए गांव में बांटा जाना था। पुलिस ने आरोपी समेत शराब को कब्जे में ले लिया। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि बरामद पव्वों की संख्या 162 है। ठेका संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सूचना दी गई है। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि चंद्रसेन पुत्र लक्ष्मण सिंह, कुलदीप पुत्र शिवचरन व चंद्रपाल पुत्र टीकाराम निवासी रामपुर भूड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चंद्रसेन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जिस ठेके से शराब खरीदी गई थी, उसके खिलाफ विभागीय अधिकारी जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें