Leopards Sighted in Shahpur Buzurg Village Panic Among Locals वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने तलाशा तेंदुआ, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLeopards Sighted in Shahpur Buzurg Village Panic Among Locals

वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने तलाशा तेंदुआ

Amroha News - गजरौला के गांव शाहपुर बुजुर्ग में दो तेंदुए और एक शावक दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने शुक्रवार को मौके पर जाकर तेंदुओं की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब पिंजरा लगाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 4 Oct 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
 वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने तलाशा तेंदुआ

गजरौला, संवाददाता। क्षेत्र के गांव शाहपुर बुजुर्ग में दो तेंदुए और एक शावक दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत बनी है। सूचना पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेतों में तेंदुए व शावक की तलाश की हालांकि कहीं कुछ पता नहीं लग सका। वन विभाग की टीम अब पिंजरा लगाएगी। क्षेत्र में गुरुवार शाम गांव शाहपुर बुजुर्ग के बाहर प्रवीन सिंह के खेत के पास मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। तभी उनके गन्ने के खेत से दो तेंदुए व एक शावक निकला। क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने तेंदुए देखे तो बुरी तरह घबरा गए।

दो-तीन ग्रामीण भी वहां खड़े थे। बच्चे चप्पल वहीं मैदान में छोड़कर गांव की तरफ भाग खड़े हुए थे। उन्होंने गांव में जाकर शोर मचाया तो ग्रामीण जमा हो गए और प्रवीन सिंह के गन्ने के खेत के पास तेंदुए की तलाश की लेकिन कहीं कुछ दिखाई नहीं दिया था। बताया जा रहा है कि दस दिन पहले भी तेंदुआ गांव के बाहरी तरफ दिखाई दिया था। तभी से ग्रामीणों ने खेतों पर अकेले जाना तक बंद कर दिया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा जिला प्रभारी अंकित चौधरी ने तेंदुए दिखाई देने की जानकारी वन विभाग को दी थी। शुक्रवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर गन्ने के खेतों में तेंदुए की तलाश की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। वन विभाग के दरोगा शाह आलम ने बताया कि ग्रामीणों से ग्राम प्रधान से लिखवाकर लाने को कहा गया है। इसके बाद तेंदुआ पकड़ने को पिंजरा लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।